फिरोजाबाद: पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टी हुई रवाना

-डीएम, एसएसपी ने मंच से देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। मंगलवार को तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन प्रांगण से सोमवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। इस दौरान पुलिस लाइन में मेला जैसा नजारा दिखाई दिया। जिले के 2053 बूथों के लिए पोलिंग टीमें एक दूसरे साथी को खोजती दिखाई दीं। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी पूरी होने के साथ वाहनों को रवाना कर रहे थे। डीएम रमेश रंजन एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित पूरी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।

जिले में सात मई को होने वाले मतदान को पोलिंग पार्टी सोमवार को पुलिस लाइन से रवाना की गई। पुलिस लाइन प्रांगण में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पत्र का वितरण किया जा रहा था। ड्यूटी पत्र मिलने के बाद पीठासीन अधिकारी अपनी विधानसभा में जाकर तहसील की टीम से ईवीएम ले रहे थे। ईवीएम लेने के बाद ही पूरी टीम एकत्रित हो रही थी।

 

इसके बाद सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद अपने वाहनों की ओर रवाना हो रहे थे। इस तरह का नजारा पुलिस लाइन प्रांगण में चल रहा था। जबकि जिन कार्मिकों की ड्यूटी रिजर्ब में थी वह रिजर्ब पांडाल में बैठे दिखाई दे रहे थे। गर्मी के कारण काफी कर्मचारी पेड़ पौधों के नीचे बैठे दिखाई दिए।

पुलिस लाइन प्रांगण में बने मुख्य मंच पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा एवं एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा, एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के साथ जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान आदि मौजूद थे। कर्मचारी यदि कोई समस्या लेकर उनके पास आ रहा था, तो उसका निदान किया जा रहा था।

जिले को 28 जोन, 188 सेक्टर में किया विभाजित

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जिले की पांच विधानसभा टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद एवं सिरसागंज क्षेत्र के कुल 1285 मतदान केंद्रों, 2053 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जायेगा। जिसको 28 जोन एवं 188 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी मतदान स्थलों पर केन्द्रीय पुलिस बल, पीएसी, नागरिक पुलिस बल एवं होमगार्ड की तैनाती की गयी है। आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराने एवं प्रत्येक मतदेय स्थल पर निष्पक्ष वोटिंग एवं चाक चैबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस टीम कुल 15-15 टीमें लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग करेगीं।

साथ ही जनपद में 116 क्लस्टर मोबाइल, 44 क्यूआरटी, 28 जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस मोबाइल, 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 188 सेक्टर पुलिस मोबाइल, 31 अन्तर्जनपदीय बैरियर, 44 स्थानों पर पिकेट ड्यूटी चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु लगायी गयी है। स्टेटिक सर्विलांस टीम जनपद में स्थापित बैरियर व चैक पोस्ट पर मतदान समाप्ति तक चैकिंग का कार्य करेंगी। वहीं, सोशल मीडिया टीम द्वारा भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि ) पर 24 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

नवजात बच्चों को लेकर पहुंची महिला कार्मिक, ड्यटी कटवाने को लेकर अधिकारियों से लगाती रही गुहार

लोकसभा चुनाव में एक वर्ष से छोटे बच्चों की महिला कार्मिकों की ड्यूटी लग गई। बच्चों के साथ पहुंची महिला कार्मिक सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों से ड्यूटी कटवाने की गुहार लगाती दिखाई दी। वहीं उनके पति बच्चे को खिलाते दिखाई दिए। चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण महिला कार्मिक इधर-उधर भटकती रही। वहीं कुछ दिव्यांगजनों की भी ड्यूटी चुनाव मेें भी लगी है। वह भी इधर-उधर भटकते दिखाई दिए।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254