फिरोजाबाद: औरा आरिनी फाउंडेशन ने महिलाओं को बांटे सैनिटरी पैड्स

फिरोजाबाद। औरा आरिनी फाउंडेशन ने गांव पचवान, पचोखरा में महिला सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली समस्या पर चर्चा की गई। संस्था के पदाधिकारियों ने महिलाओं को महामारी के दौरान साफ-सफाई रखने की जानकारी दी। पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल करने वाले सूती कपड़े और सैनिटरी पैड्स के अलावा मेन्स्ट्रल कप व टैम्पोन की भी जानकारी दी। इस दौरान सभी महिलाओं को सैनिटरी पैड्स देकर, उनको इस्तेमाल करने और स्वस्थ रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में औरा आरिनी फाउंडेशन की डायरेक्टर सोनिका सिंह, सोनम सिंह, सहयोगी अनु पारस, सुजाता पारस व मंजुला मौजूद आदि मौजूद रहीं।

 

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160