फिरोजाबाद: सुहागनगरी में निकली भगवान बौद्व की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। भगवान बुद्ध की 2568 वीं जन्म जयंती के अवसर उनके अनुयाईयों ने भगवान बौद्व की भव्य शोभायात्रा हिमांयुपूर से गाजे-बाजे के साथ निकाली। शोभायात्रा भीम नगर, पुरुषोत्तम नगर, स्टेशन रोड, डाकखाना चैराहा, मोहल्ला गंज, दुली मौहल्ला, शीतल खाॅ रोड, नगला मिर्जा होते हुए बंबा बाईपास से रतन कुंज बुद्ध बिहार पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

शोभायात्रा का उद्घाटन पूर्व विधायक टूंडला राकेश बाबू एडवोकेट ने किया। शोभायात्रा मे लगभग एक दर्जन झांकियां रही। शोभायात्रा में बाबा साहब आंबेडकर, तथागत बुद्ध एवं चीनी यात्री फाह्यान, हैंडसोंग के जीवन पर आधारित झांकियां रही। शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष गुरुचरण गौतम, रामवीर तार बाबू, वेद प्रकाश गौतम, हेमराज प्रशांत, बृजेश वरुण, बीडी देशमुख, मितल प्रसाद निवेश, शैलेंद्र कुमार शैली, मुंशीलाल बौद्ध, मनोज सोनी, केपी सिंह बौद्ध, सत्यवीर सिंह बौद्ध, गजेंद्र सिंह बौद्ध आदि मौजूद रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254