फिरोजाबाद के नवाचारी किसानों ने प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनी में दिखाई अपनी प्रतिभा

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में किया गया।

जिसमें जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के साथ असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों में से जनपद के नवाचारी किसानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रदेश में किया। जिसमें जैविक फलों की खेती करने वाले देवी दयाल ने निर्णायक मंडल के समक्ष जैविक फलों ड्रैगन फ्रूट, मौसमी, कागजी नींबू, अन्ना, ड्रोसल सेब एवं रागी का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही जैविक सब्जियों की खेती करने वाले राकेश कुमार ने हल्दी, तौरई, बीज रहित नींबू, करेला, बैंगन, रत आलू, सतावर का प्रदर्शन किया।

जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 18 मंडलों के विद्यार्थियों के साथ असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। जिसमें जनपद के नवाचारी किसानों की प्रतिभा का सभी निर्णायक मंडल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के महानिदेशक नरेन्द्र भूषण आईएएस, सचिव शिव प्रसाद आईएएस, निदेशक अनिल यादव एवं संयुक्त निदेशक राधेलाल ने प्रशंसा की।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160