फिरोजाबाद में नहीं होगी खाद की कोई कमी-अतुल प्रताप सिंह

-नगला हिम्मत स्थित पथवारी माता के मंदिर का जल्द ही होगा जीर्णोद्धार कार्य

फिरोजाबाद। जिले में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। आगे आने वाले माह में आलू की बुबाई के समय डीएपी और अन्य खाद की कोई किल्लत ना हो, इसके लिये पूरे सुनियोजित प्रयास किये जा रहे है। किसान भाइयों की मूलभुत कृषि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह उद्गार खैरगढ में दीपक सोलंकी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पहॅुचे नवनिर्वाचित जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष इंजी अतुल प्रताप सिंह ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक के साथ-साथ जिला पंचायत फिरोजाबाद द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। आज ग्रामीणों ने जो प्रस्ताव दिये है, उन सभी पर कार्य कराया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों की माता पथवारी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की माॅग पर इं अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि आपके इस जीर्णोद्धार कार्य के बारे में शीघ्र पर्यटन मंत्री को अवगत करा दिया जायेगा। विभाग से प्रस्ताव स्वीकृत होते शीघ्र ही इस मंदिर में पर्यटन विकास कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

इस दौरान मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र सिंह तोमर, ब्रज क्षेत्र संयोजिका मातृशक्ति मंजू सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा देवेश भारद्वाज, राजेश चैहान, युवा मोर्चा जिला मंत्री नितिन सिंह के अलावा कार्यक्रम में तेजेन्द्र परिहार, विष्णु चैहान, संदीप राजावत, अनुज गुप्ता, रामनरेश चैहान, रामशंकर पाठक, बलराम यादव, सुदीप शर्मा, रामनरेश चैहान, राहुल तोमर, गौरव तोमर, भूपेन्द्र सिंह, सुनील उपाध्याय, विनय राघव, संजय राघव, जयवीर सिंह कौशल चैहान, गौरव चैहान आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254