फिरोजाबाद: नगर निगम ने विभिन्न वार्डो में चलाया गया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबाद। स्वच्छता एवं गार्वेज फ्री सिटी बनाने के लिए ”स्वच्छता ही सेवा“ कार्यक्रम का आयोजन 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक किया जायेगा। इसी क्रम में शहर को कचरा मुक्त बनाये जाने हेतु शुक्रवार को नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन व जौनल सैनेटरी ऑफीसर संदीप भार्गव के निर्देशन में शहर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एंबेसडर अनुपम शर्मा, हरिओम वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, विपन कुमार, दिनेशपाल सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कुमार ने निगम कर्मचारियों के साथ वार्ड सं. 16 हनुमानगढ में कैला देवी मन्दिर परिसर के आस-पास, काठ बाजार, वार्ड न. 6 आजाद नगर, वार्ड नं. 42 रामनगर, वार्ड नं. 46 मौहल्ला टीला एवं वार्ड नं. 61 रामगढ आदि क्षेत्रो में में वृहद स्तर पर स्वच्छता पखवाडा चलाया गया है। सभी लोगों ने शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु शहर के नागरिकों को जागरूक किया।

praveen upadhyay
praveen upadhyay

शालू एक उत्साही और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी ताजगी और नवाचार के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों पर गहरी और संवेदनशील रिपोर्टिंग की है। शालू की लेखनी की विशेषता उनकी संवेदनशील दृष्टिकोण और सटीक तथ्यों की प्रस्तुति है, जो पाठकों को घटनाओं की वास्तविकता से रूबरू कराती है।

Articles: 1160