फिरोजाबाद: 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर दो जून से होगा प्रारम्भ

फिरोजाबाद। साध्वी कम्प्यूटर सेंटर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण का आयोजन शिव मांटेसरी पब्लिक स्कूल रामनगर, आर.एस. मढ़ावार विद्या मंदिर पेमेश्वर गेट, ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में किया जायेगा। जिसमें डांस, कंप्यूटर, मेहंदी, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई, कराटे, चैस, स्केटिंग, क्रिकेट, हैंडीक्राफ्ट, ढोलक, शॉर्ट हैंड, कुकिंग एवं ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा।

साध्वी कंप्यूटर सेंटर के संचालक पिंकेश वर्मा, विशाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून से लेकर 22 जून तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन शिव मांटेसरी पब्लिक स्कूल रामनगर, आर.एस. मढ़ावार विद्या मंदिर पेमेश्वर गेट, ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में किया जायेगा। शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया जायेगा। साथ ही बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर लगाकर, उनको एक अच्छा प्लेटफार्म देकर प्रोत्साहित करना है। हम ऐसी प्रतिभाओं को उभारना चाहते हैं। जो भविष्य में फिरोजाबाद जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करें।

शिविर में छात्र-छात्राओं को डांस, कंप्यूटर, मेहंदी, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई, कराटे, चैस, स्केटिंग, क्रिकेट, हैंडीक्राफ्ट, ढोलक, शॉर्ट हैंड, कुकिंग एवं ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। वार्ता के दौरान राजू वर्मा, विजय प्रताप सिंह, विकास राजपूत, निर्मला गुप्ता, पूरन चंद्र वर्मा, अनिल कुमार झा, प्रशांत वशिष्ठ, योगेश वर्मा, हिमांशु कुमार, अभय शर्मा, अजय बाबू, राहुल यादव, करतार सिंह, राज पलिया, अनुराग प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254