सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने वर्चुअल तीन छात्रावासों का किया शिलान्यास

फिरोजाबाद। सामाजिक न्याय एवं अधिाकरिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद के लिए स्वीकृृत तीन छात्रावासों का गुरूवार को शहर के पाॅलीवाल हाॅल में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल शिलान्यास किया।

गुरूवार को जनपद में बनने वाले राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लालऊ फिरोजाबाद, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास छितरई टूंडला व राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास सौफीपुर चंद्रवार की शिला पट्टिकाओं का अनावरण सदर विधायक मनीष असीजा व महापौर कामिनी राठौर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि छात्रावास विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होंगे। उन्होने कहा कि छात्रावासों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने वर्चुअल तीन छात्रावासों का किया शिलान्यास रहने वाले विद्यार्थियों को परिवार की तरह सुविधाऐं मुहैया कराई जाएगी, सुविधाओं के साथ विद्यार्थियों को सुरक्षा, खाने पीने की व्यवस्था का पूरा इंतजाम रहेगा। उन्होने कहा कि इन छात्रावासों से पढ लिखकर निकलने वाले छात्र भारत के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देंगे।

सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि सदर विधायक के प्रयासों से जनपद को तीन छात्रावास स्वीकृत हुए है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार की घोषणा में जनपद में तीन नवीन छात्रावासों के निर्माण कराए जाने हेतु ग्राम लालऊ, ग्राम सोफीपुर चन्द्रवार व ग्राम छितरई टूण्डला में भूमि का चिन्हांकन वर्ष 2019 में किया जा चुका था।

राजकीय बालक छात्रावास ग्राम लालऊ व छितरई टूंडला का छात्रावास 50-50 छात्र क्षमता का रहेगा। राजकीय बालिका छात्रावास ग्राम सोफीपुर चन्द्रवार 100 छात्राओं की क्षमता का रहेगा। छात्रावास में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति, 20 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग एवं 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2254